16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांडू विधानसभा : डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

मांडू विधानसभा : डीसी ने तैयारियों का लिया जायजा

गिद्दी. मांडू विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. मतगणना को लेकर हजारीबाग बाजार समिति मतगणना स्थल में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मांडू विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी. इसके लिए 24 टेबल लगाये गये हैं. सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. इसके बाद मतगणना का कार्य शुरू होगा. मांडू विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले गये थे. 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपयुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार सुबह बाजार समिति सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने मांडू विधानसभा के लिए बनाये गये टेबल व अन्य तैयारियों का जायजा लिया. जारी किया गया है निर्देश : मतगणना परिसर में बिना पास के प्रवेश करना गैर कानूनी है. परिसर में एक बार प्रवेश करने के बाद मतगणना समाप्ति तक परिसर के अंदर ही सामान्य रूप से रहना होगा. मतगणना परिसर में मोबाइल फोन लेकर आना वर्जित है. हाल के अंदर खाना एवं पानी ले जाना वर्जित है. इस बार भी मांडू व बिष्णुगढ़ प्रखंड के मतों पर होगी सबकी निगाहें : मांडू विधानसभा क्षेत्र के 510 बूथों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था. इसमें 2,82,796 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इसमें बिष्णुगढ़ प्रखंड के 128 बूथ पर 69,423, टाटीझरिया के 33 बूथ पर 15, 542, दारू प्रखंड के चार बूथ पर 2,184, डाड़ी प्रखंड के 62 बूथ पर 41,611, चुरचू प्रखंड के 54 बूथ पर 30,064 तथा मांडू प्रखंड के 229 बूथ पर 1,23 ,976 मत पड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें