14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण के महज छह घंटे के भीतर अपहृत सोनू बरामद

कतरीसराय थाना क्षेत्र के बादी गांव निवासी स्वर्गीय ललन मिस्री के पुत्र सोनू कुमार को अपहरण के महज छह घंटे के भीतर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.

राजगीर. कतरीसराय थाना क्षेत्र के बादी गांव निवासी स्वर्गीय ललन मिस्री के पुत्र सोनू कुमार को अपहरण के महज छह घंटे के भीतर पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. अपहृत का बुलेट मोटरसाइकिल भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात्रि करीब आठ बजे सूरज कुमार, पिता स्वर्गीय ललन मिस्त्री, ग्राम- बादी, थाना कतरीसराय, जिला नालन्दा के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ था कि सूचक के भाई सोनू कुमार, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता स्वर्गीय ललन मिस्त्री, ग्राम- बादी, थाना- कतरीसराय, जिला- नालन्दा को अपहरण कर लिया गया है. यह घटना ग्राम- सोढ़ीपुर, थाना वारिसलीगंज, जिला नवादा स्थित अपने मामा के घर से रॉयल इनफील्ड हंटर मोटरसाइकिल से पैतृक घर ग्राम बादी आने के दौरान हुई थी. प्राथमिकी के अनुसार जब सोनू कुमार एस एच -71 के किनारे बादी मोड़ से करीब 300 मीटर पश्चिम ग्राम बादी जाने वाली सड़क के पास पहुँचा तभी अचानक एक चारपहिया वाहन से सवार करीब चार अपराधकर्मियों द्वारा सोनू कुमार को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ता सोनू कुमार का रॉयल इनफील्ड हंटर मोटरसाईकिल को भी अपने साथ लेकर चले गये. बताया कि अपह्रत सोनू के भाई सूरज कुमार द्वारा घटना की सूचना कतरीसराय थानाध्यक्ष को दिया गया. थानाध्यक्ष द्वारा घटना की सूचना पुलिस एसपी और डीएसपी को दिया गया. डीएसपी ने बताया कि तकनीकि साक्ष्य संकलन कर कतरीसराय थानाध्यक्ष द्वारा अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर अपहृत सोनू कुमार को सकुशल उनके रॉयल इनफील्ड हंटर मोटरसाईकिल एवं मोबाईल फोन के साथ कतरीसराय मोड़ के पास से बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस अपहरण कांड में कारित करने वाले चारपहिया वाहन और उस पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. छाणेमारी दल में कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, दरोगा शैलेन्द्र कुमार सिंह, विवेकानन्द सिंह, सअनि संजय दास एवं सशस्त्र बल शामिल थे. — मुखिया हत्याकांड में बाल अपराधी ने किया सरेंडर

बेन थाना क्षेत्र के ऑट पंचायत के मुखिया कारू तांती को गोली मारकर हत्या करने वाला बाल अपराधी द्वारा किशोर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भूषण गोप, ग्राम छोटी ऑट, थाना बेन, जिला नालंदा के 15 वर्षीय पुत्र को विधि-विरूद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड के प्राथमिकी अभियुक्त आशीष राज, पिता अरविन्द गोप, ग्राम छोटी ऑट, थाना बेन, जिला नालन्दा की गिरफ्तारी हेतु छापामरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें