खगड़िया. चार एएसआइ, दो पुलिस अवर निरीक्षक सहित 16 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलेगी. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा द्वारा विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश जारी किया गया है. इन पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों के विरुद्ध सुनवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस इंस्पेक्टर को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. एएसआइ, अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक पर लगे आरोपों की सुनवाई को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं इंस्पेक्टर को सिपाही के लिए संचालन पदाधिकारी नामित किया गया है. बताया जाता है कि सुनवाई के दौरान इन पुलिस कर्मियों पर लगे आरोपों की जांच होगी. संचालन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर आरोप के बचाव में अपना पक्ष रखेंगे. सुनवाई के दौरान इनपर लगे आरोप प्रमाणित होते हैं, तो संचालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जायेगी इनपर चलेगी विभागीय कार्रवाई गंगौर थाना के पूर्व थानाध्यक्ष लाल बिहारी यादव, चौथम थाना में पदस्थापित रहे एएसआइ सुरेन्द्र महतो एवं अभय कुमार तिवारी तथा मानसी थाना में पदस्थापित रहे अखिलेश कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलेगी. पिछले सप्ताह ही इन पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने, मनमानेपन, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने जैसे गंभीर आरोपों में एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने निलंबित किया था. इधर, निलंबन के बाद एसपी ने इनपर विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश दिया है. इसी तरह बीते 16 नवंबर को निलंबित किये गए पुलिस केन्द्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक जागृति कुमारी, नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, महिला थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार साह पुलिस लाइन में पदस्थापित हवलदार सुरेश राम, चित्रगुप्त नगर थाना में पदस्थापित महिला सिपाही जूली भारती, पुलिस लाइन में पदस्थापित महिला सिपाही नंदिता प्रियदर्शी, पुष्पलता कुमारी, कुमारी सुभद्रा राय, राहुल कुमार, राजेश कुमार दास, बेलदौर थाना में पदस्थापित अनु कुमारी व पुलिस कार्यालय के लेखा शाखा में पदस्थापित चंदन कुमार पर विभागीय कार्रवाई चलेगी. अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही, मनमानेपन के आरोप में निलंबित किये इन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भी एसपी ने संचालन पदाधिकारी नामित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने के आदेश दिया है. उल्लेखनीय है कि अपने कर्तव्य स्थल से बगैर सूचना के कई दिनों से लगातार अनुपस्थित थे. थानाध्यक्ष तथा शाखा प्रभारी प्रतिवेदन के आधार पर सभी को गृह पता पर पत्राचार भी किया गया था. लेकिन वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए इन पुलिस कर्मियों ने अवकाश से वापस लौटकर अपने कर्तव्य स्थल पर योगदान नहीं किया. ——————- कर्तव्य के प्रति लापरवाही, मनमानेपन, आदेश की अवहेलना आदि आरोपों में निलंबित किये गये पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई चलेगी. अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस इंस्पेक्टर को सुनवाई के लिए संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद नियम-संगत कार्रवाई की जायेगी. चंदन कुमार कुशवाहा, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है