16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसके सिर सजेगा तरारी विधानसभा उपचुनाव का ताज, फैसला आज

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया शुक्रवार को आरा के प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए बने मतगणना केंद्र पहुंचे और यहां मतगणना के लिए की गयी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया

आरा/पीरो.

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया शुक्रवार को आरा के प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए बने मतगणना केंद्र पहुंचे और यहां मतगणना के लिए की गयी प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया. मतगणना केंद्र पहुंचे डीएम ने यहां मतगणना के लिए बनाए गए टेबल, आरओ टेबल आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद डीएम ने मतगणना केंद्र के आसपास की गयी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने यहां मौजूद निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ अनिल कुमार समेत अन्य अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतगणना संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. मतगणना के दौरान पूरे मतगणना केंद्र के आसपास भीड़ लगाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के लिए प्रत्याशियों के अभ्यर्थियों के एजेंटों को प्रशासन की ओर से प्रवेश पत्र निर्गत किये गये हैं. बगैर प्रवेश पत्र के किसी भी व्यक्ति को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी. मतगणना केंद्र के बाहर भी विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है.

तरारी विधानसभा उपचुनाव का मतगणना आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी

तरारी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आज शनिवार को आरा स्थित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय परिसर में बने मतगणना केंद्र में होगी. मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि तरारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने किस प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बांधा है. मतगणना के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना के दौरान यहां विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरे मतगणना केंद्र की बैरिकेडिंग करायी गयी है और यहां पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल के जवानों की तैनाती की गयी है. तरारी विधानसभा उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह पीरो एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह सात बजे से प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय आरा प्रांगण में बने मतगणना केंद्र में मतगणना की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मतगणना केंद्र में 28 टेबल बनाए गए हैं. बता दें कि तरारी विधानसभा उपचुनाव के तहत गत 13 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र के 332 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतदान के बाद सभी मतदान केंद्रों से इवीएम मशीनों को सीधे प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय आरा में बने बज्रगृह में पहुंचाया गया था. इसके बाद सशस्त्र बलों की निगरानी में रखे गये इवीएम मशीनों को आज शनिवार को सक्षम पदाधिकारियों की देखरेख में मतगणना के लिए बने टेबल तक पहुंचाया जाएगा जहां प्रत्येक टेबल पर तैनात कर्मी प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इवीएम मशीनों में पड़े वोट की गिनती करेंगे.

तरारी विधानसभा सीट के दस दावेदार, भाजपा और माले में सीधी टक्कर

तरारी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में दस प्रत्याशी मैदान में हैं और सभी को अपनी अपनी जीत की आशा भी है. इस उपचुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत, इंडी गठबंधन समर्थित भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव, बहुजन समाज पार्टी के सिकंदर कुमार, जन सुराज की किरण सिंह, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उपेंद्र सहनी, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद्र रवि, राजू यादव, राजेंद्र कुमार पाठक और लालू प्रसाद यादव चुनाव मैदान में उतरे हैं. हालाकि मतदान के बाद मिले रुझानों से ऐसा लग रहा है कि तरारी विधानसभा सीट के लिए सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत और भाकपा माले प्रत्याशी राजू यादव के बीच है.

आरा/पीरो.

तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए होने वाली मतगणना के लिए तैनात किये गये कर्मियों को शुक्रवार को एसडीओ आरा सदर, एसडीओ पीरो और एसपी द्वारा ब्रीफिंग की गयी. ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने मतगणना कर्मियों को मतगणना से संबंधित तकनीकी जानकारी दी. इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि पारदर्शिता के साथ मतगणना का कार्य संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान एएसपी ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की जानी जरूरी है. इसके अलावा मतगणना केंद्र के आसपास के इलाके पर भी प्रशासन की पूरी नजर रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें