16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila news : चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका संग निकली शोभायात्रा, दर्शन के उमड़े भक्त

बरसोल के बेहड़ा गांव में आविर्भाव जयंती महोत्सव में लगे गौर प्रभु के जयकारे, पश्चिम बंगाल के नवद्वीप धाम से चरण पादुका लायी गयी, मानुषमुड़िया चौक से फूलों से सुसज्जित रथ के साथ निकली यात्रा

बरसोल. बरसोल की पाथरा पंचायत अंतर्गत बेहड़ा गांव में आयोजित आविर्भाव जयंती महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इसके चौथे दिन शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के नवद्वीप धाम से चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका पहुंची. भक्त भावुक होकर गौर प्रभु के जयकारे लगाते हुए दर्शन करने पहुंचे. भक्तों ने चरण पादुका के साथ मानुषमुड़िया चौक से फूलों से सुसज्जित रथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान गोपीबल्लवपुर गद्दी के महंत केशवानंद देव गोस्वामी महाराज का स्वागत किया गया. श्री चैतन्य महाप्रभु की चरण पादुका का दर्शन के लिए कई मौजा के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

आज भी दर्शन कर सकेंगे भक्त, कल महाआरती के बाद विदाई

भक्त नित्यानंद दास ने बताया चरण पादुका शनिवार को भी दिन भर भक्तों के दर्शन के लिए रहेगी. उसके बाद रविवार को मध्याह्न 12 बजे महाप्रभु की चरण पादुका की महाआरती की जायेगी. दोपहर में चरण पादुका को विदाई दी जायेगी. 25 नवंबर को श्री श्री परम पूजनीय सामानंद गादी के जगतगुरु महंत केशवानंद गोस्वामी प्रभु की आविर्भाव तिथि मनायी जायेगी. सुबह 7 बजे नगर कीर्तन, सुबह 9 बजे महा अभिषेक पूजा और महाआरती, 56 भोग व दोपहर 3 बजे भजन धर्म सभा, श्याम 6 बजे लीला कीर्तन, वस्त्रदान आयोजित होगा. 26 नवंबर को दधि महोत्सव के साथ समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें