मुजफ्फरपुर.
युवक व युवतियों से नौकरी के नाम पर ठगी और यौन शोषण के मामले में आरोपित डीबीआर यूनिक नेटवर्किंग कंपनी अजय प्रताप के बेल पर हाइकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. जिसमें अब 29 नवंबर को अगली तिथि निर्धारित की गयी है. बता दें कि बुधवार को कंपनी के निदेशक गोपालगंज जिले के नगर थाना के कररिया गांव निवासी मनीष सिन्हा की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था.अहियापुर थाना में छपरा की पीड़ित किशोरी के परिवाद के आधार पर बीते दो जून को एफआइआर दर्ज की गयी थी. एफआइआर के बाद पुलिस ने गोपालगंज से तिलक सिंह और उत्तर प्रदेश के बलिया से अजय प्रताप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. दोनों अभी जेल में बंद है. तिलक सिंह की जमानत अर्जी हाइकोर्ट से बीते 25 सितंबर को खारिज हो चुकी है,जबकि अजय प्रताप की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है