गुहीबांध को अतिक्रमण मुक्त करने पहुंचे अधिकारी गुहीबांध तालाब का जायजा लेते निगम के अधिकारी. Dhanbad News:कतरास गुहीबांध तालाब के आसपास अतिक्रमण हटाने शुक्रवार को धनबाद नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी अपनी टीम के साथ पहुंची. तालाब के निकट तीन चार अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि कतरास गुहीबांध तालाब में लगातार अतिक्रमणकारियों द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. शिखा कुमारी ने कहा अतिक्रमण की शिकायत पर जांच की जा रही है. तीन-चार दुकानदारों को 24 घंटा के अंदर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. बताया कि समय-सीमा के अंदर दुकान नहीं हटायी गयी, तो नगर निगम द्वारा बलपूर्वक खाली कराया जायेगा. बता दें कि गुहीबांध तालाब के अतिक्रमण से तालाब छोटा हो गया है. सफाई नहीं किये जाने के कारण यहां का पानी काफी दूषित हो गया है. स्थानीय लोगों ने तालाब के सौंदर्यकरण की मांग की है. मौके पर नगर निगम के सुपरवाइजर लाल कमल महतो, प्रदीप कुमार, विक्की कुमार, राहुल लायक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है