छह दमकल इंजनों की मदद से आग पर पाया गया काबू प्रतिनिधि, हुगली रिसड़ा स्थित एआइ चांपदानी इंडस्ट्री (वेलिंगटन जूट मिल) के कताई विभाग में गुरुवार रात 8.30 बजे आग लग गयी. मिल प्रबंधन से घटना की सूचना पाकर दमकल की कुल छह गाड़ियां मौके पर पहुंची आग घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हावड़ा और हुगली के डिविजनल फायर ऑफिसर रंजन घोष खुद मौके पर मौजूद थे. बताया गया है कि सुबह चार बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. एक मजदूर परवेज अंजुम ने बताया कि आग बुझाने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं थी, जबकि मिल हुगली नदी के करीब है. अग्निशमन अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. मिल बंद होने के बावजूद आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. श्रीरामपुर थाना पुलिस और दमकल अधिकारी इस घटना की जांच में जुटे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि इस वर्ष जनवरी में भी इसी मिल में भीषण आग लगी थी. अब नवंबर में दूसरी बार आग लगने की घटना ने मिल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. खबर पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है