राज्य की छह सीटों पर मैदान में हैं 43 उम्मीदवार
संवाददाता, कोलकाताराज्य की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार को होगी. कूचबिहार के सिताई, अलीपुरदुआर के मदारीहाट, उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी व हाड़ोवा, पश्चिम मेदिनीपुर के मेदिनीपुर व बांकुड़ा की तालडांगरा विधानसभा सीट पर गत 13 नवंबर को मतदान हुआ था.इन सीटों पर कुल 43 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भविष्य का फैसला शनिवार को होगा. 13 नवंबर को इन छह सीटों पर 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ था. सिताई में 66.35, मेदिनीपुर में 64.14, नैहाटी में 62.10, हाड़ोवा में 73.95, मेदिनीपुर में 71.85 और तालडांगरा में 75.20 प्रतिशत वोट पड़े थे. नतीजों से यह भी पता चल जायेगा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डाॅक्टर से दरिंदगी की घटना का राज्य के चुनाव पर कितना असर पड़ा है. मालूम हो कि आरजी कर कांड के बाद बंगाल में यह पहला चुनाव है, इसलिए इसे राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए एसिड टेस्ट माना जा रहा है. 2021 के विधानसभा चुनाव में इन छह सीटों में से पांच (सिताई, नैहाटी, हाड़ोवा, मेदिनीपुर व तालडांगरा) पर तृणमूल व एक (मदारीहाट) पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस व वामपंथी दलों ने इस बार गठबंधन नहीं करके अलग-अलग चुनाव लड़ा है. ये सभी सीटें वहां के विधायकों के गत लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं.
वहीं, नैहाटी के बंकिम अंजलि स्टेडियम में वोटों की गिनती होगी. इसे लेकर स्टेडियम के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. स्टेडियम जाने के रास्ते के दो किलोमीटर पहले से ही रास्ते के दोनों तरफ बांस से बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं, मेदिनीपुर सीट के लिए मतगणना मेदिनीपुर शहर के काॅलेज एंड स्कूल मतगणना केंद्र पर होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है