संवाददाता, पटना : एसटीएफ ने एक लाख का इनामी कुख्यात अनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. नौबतपुर के चेचौल गांव निवासी अनीश देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान एक कैदी की हत्या के मामले में भी वांछित था. एसटीएफ ने पाटलिपुत्र थाने की सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. अनीश पहले नौबतपुर के मुचकुंद शर्मा गिरोह का शूटर था. मुचकुंद शर्मा के मारे जाने के बाद वह उज्ज्वल गिरोह का सक्रिय सदस्य व शूटर बन गया. इसने 18 जून, 2022 को बिहटा थाने के बसौड़ा गांव के रहने वाले कुख्यात अमित सिंह की झारखंड के देवघर कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या कर सनसनी फैला दी थी. अनीश नौबतपुर, बिहटा व बिक्रम क्षेत्र में रंगदारी के लिए अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था. उसके खिलाफ झारखंड और पटना जिले के विभिन्न थाना में हत्या, चोरी, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित लगभग 20 कांड दर्ज है.
दानापुर में हत्या की याेजना बना रहा विक्की भी गिरफ्त में :
एसटीएफ ने दानापुर में छापेमारी कर अपराधी विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह दानापुर के मछुआ टाेली का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस और एक माेबाइल फोन बरामद किया गया. एसटीएफ के अनुसार वह दानापुर में अपने विराेधी की हत्या करने की याेजना बना रहा था. इसी बीच एसटीएफ ने घेराबंदी कर हथियार और गाेली के साथ गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है