Maharashtra election Anushakti Nagar seat Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर सीट से NCP अजित पवार गुट की उम्मीदवार सना मलिक ने फहाद अहमद को हराया. सना को कुल 49341 मिले. उन्होंने फहाद को 3378 वोट के अंतर से हराया. इस सीट को महाराष्ट्र का सबसे हॉट सीट माना जा रहा था. NCP शरद पवार गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं. जबकि सना मलिक नवाब मलिक की बेटी हैं.
सना और फहाद के बीच हुई कांटे की टक्कर
महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर सीट पर सना और फहाद के बीच कांटे की टक्कर हुई. शुरुआत में सना ने शानदार बढ़त बनाई थी. लेकिन बाद में एनसीपी शरद गुट के उम्मीदवार फहाद ने शानदार वापसी की थी. लेकिन सना ने निर्णाय बढ़त बनाते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की.
अणुशक्ति नगर सीट क्यों है हॉट सीट
महाराष्ट्र विधानसभा में अणुशक्ति नगर सीट हॉट सीट के रूप बन चुका है. यहां नवाब मलिक का दबदबा रहा है. वो कई बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. मनी लॉन्ड्रिं मामले में जेल जाने के बाद, जब वो रिहा होकर बाहर आए तो एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल हो गए. मौजूदा सीट से इस बार एनसीपी ने उनकी बेटी सना को मैदान में उतारा. दूसरी ओर अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को शरद पवार ने अपनी पार्टी से टिकट दिया और चुनाव को रोमांचक बना दिया. फहाद पहले समाजवादी पार्टी में थे.