Muzaffarpur News: जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में दूल्हा, उनके भाई और पिता को दुल्हन पक्ष ने बंधक बना लिया. दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि शादी में वर पक्ष गहना कम लाए थे. इससे नाराज वधू पक्ष ने शादी तोड़ दी और दूल्हा समेत तीन लोगों को बंधक बना लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मुक्त कराया. इसके बाद पुलिस ने वर-वधू से बात की तो पता चला दोनों एक दूसरे से शादी के लिए तैयार हैं. इसके बाद पुलिस ने थाना परिसर के मंदिर में दोनों के परिजन की सहमति से वर-वधू की शादी कराई.
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला 18 नवंबर का है. पीरापुर गांव से प्रमोद महतो के बेटे कालू कुमार की बारात बरियारपुर थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में मुन्ना महतो की बेटी मनिता कुमारी से शादी के लिए पहुंची थी. जयमाला का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ संपन्न हुआ. कन्या निरीक्षण के दौरान जेवर कम देखकर वधू पक्ष के लोग नाराज हो गए. परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद शादी में खर्च हुई राशि की मांग करते हुए वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हा, उनके पिता और भाई को बंधक बना लिया. मामले को लेकर सामाजिक पंचायत भी हुई, लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग नहीं माने. 21 नवंबर की रात दूल्हा पक्ष ने घटना की जानकारी बरियारपुर पुलिस को दी. साथ ही एक आवेदन भी दिया जिसमें, दुल्हन पक्ष द्वारा शादी से इंकार करने और दो लाख रुपए मांग की बात भी बताई. चार दिनों से बंधक बना कर रखे जाने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें: Bihar News: ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, मिलेगा पेंशन, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ
पुलिस ने कराई शादी
मामले को लेकर बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी सवारियां ने बताया कि दूल्हा पक्ष की तरफ से कई दिनों बाद बंधक बनाकर रखे जाने की सूचना दी गई थी. पुलिस ने सबसे पहले बंधक बना कर रखे गए दूल्हा, उसके पिता और भाई को मुक्त कराया. इसके बाद दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शादी के लिए तैयार किया. दोनों पक्षों की उपस्थिति में बरियारपुर भगवती स्थान मंदिर में शुक्रवार को शादी कराई गई. शादी के बाद दुल्हन को ससुराल भेज दिया गया.