Muzaffarpur News: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के टॉफी राय के घर के पास ब्रह्मस्थान के निकट शुक्रवार की देर शाम शातिर अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है. वह ब्रह्मपुरा थाना के कृष्णा टोली का रहने वाला है. हाल में ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. अक्तूबर माह में ही पुलिस ने उसे जेल भेजा था. बताया जाता है कि देर शाम वह अपने गिरोह के चार और शातिरों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से जा रहा था. इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. हालांकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे. पकड़े जाने पर जॉनसन से पुलिस ने पूछताछ की. वह नशे में धुत था. सूचना मिलने पर देर रात नगर डीएसपी दो विनीता सिन्हा ब्रह्मपुरा थाने पहुंच कर उससे पूछताछ की. उसने फरार चार साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
जॉनसन पर रंगदारी समेत 11 मामले दर्ज
जॉनसन पर ब्रह्मपुरा थाने में गोलीबारी की घटना को लेकर अनिल राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया गया था कि बीते पांच अगस्त की रात के करीब 2 बजे वह कृष्णा टोली ब्रह्मस्थान मंदिर के पास था. उसी समय बाइक से शशांक राज उर्फ जॉनसन एक आदमी के साथ आया और बोला कि तीन दिन के अंदर पांच लाख रंगदारी मेरे घर पर पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. यह कहने के बाद वह चला गया. इसके बाद 10-11 अगस्त की रात करीब में जॉनसन फिर उसी बाइक से एक अन्य युवक के साथ पहुंचा और गोलीबारी कर फरार हो गया. वह मुजफ्फरपुर जिले के टॉप 20 कुख्यात अपराधियों में रहा है. इस पर विभिन्न थानों में अलग-अलग 11 केस दर्ज हैं.
पांच साल पहले गैंगवार में हुआ था जख्मी
पांच साल पहले 2019 में आपसी गैंगवार में घायल हो गया था. जॉनसन को उसके ही साथियों ने ही गोली मार दी थी. कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर स्थिति लीची बगान में वारदात को अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें: Bihar News: ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, मिलेगा पेंशन, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ
आरा जेल से भी हो चुका है फरार
जॉनसन लूट के केस में कई बार जेल जा चुका है. वह आरा जेल से भी फरार हो गया था. कई साल पहले उसने चांदनी चौक के पास एक शिक्षक से पिस्तौल के बट से मारकर बाइक लूट ली थी. इस घटना के तीन दिन पहले बृज बिहारी गली में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से पिस्तौल की नोक पर लूटपाट को अंजाम दिया था.