15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: बेलागंज में जवानों की तैनाती, RJD के विश्वनाथ यादव को JDU की मनोरमा देवी ने हराया

Bihar By Election Result 2024: गया के बेलागंज विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार शुरुआती रुझान में पिछड़ते दिखे जिसके बाद बेलागंज में एसपी ने सुरक्षा बढ़ा दी. जानिए ताजा अपडेट...

Bihar By Election Result 2024: गया के बेलागंज विधानसभा सीट पर राजद नेता सुरेंद्र यादव का दबदबा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भी उन्होंने ही इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में उतरने के बाद वो जहानाबाद से जीतकर सांसद बने जिसके बाद बेलागंज की सीट खाली हुई थी और इस सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को उम्मीदवार बनाया था. शनिवार को वोटों की गिनती शुरु हुई तो राजद उम्मीदवार शुरुआती रुझान में पिछड़ते दिखे. चौथे राउंड की गिनती तक एनडीए उम्मीदवार ने उनपर बढ़त बनायी रखी थी. इधर, गया के एसएसपी आशीष भारती ने बेलागंज में दर्जनों जवानों की तैनाती कर दी. बता दें कि यहां से जदयू की मनोरमा देवी ने जीत दर्ज की है.

बेलागंज में पिछड़ते रहे राजद उम्मीदवार

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में पड़े वोटों की गिनती शुरू हुई तो एनडीए ने बढ़त ली. छठे राउंड की गिनती पूरी होने तक राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव को 27781 मत मिले जबकि एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को इस राउंड तक 38168 को मत मिल चुके थे. मनोरमा देवी मतों का अंतर लगातार बढ़ाती दिख रही थी. वहीं इसी राउंड की गिनती तक जनसुराज के प्रत्याशी मो.अमजद को 10162 मत मिले थे. जबकि सातवें राउंड की गिनती तक राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव को 31250 मत मिले जबकि एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को 44652 को मत मिले थे. वहीं जनसुराज के प्रत्याशी मो. अमजद को 12898 मत मिले थे. इस सीट पर होने वाले बड़े बदलाव को देखते हुए गया एसएसपी ने बेलागंज में एहतियातन जवानों की तैनाती कर दी.

ALSO READ: बिहार उपचुनाव: सभी सीटों पर पिछड़ रहे प्रशांत किशोर के उम्मीदवार, जानिए जनसुराज का प्रदर्शन…

सुरेंद्र यादव का इस सीट पर रहा है दबदबा

बेलागंज सीट को राजद का मजबूत किला माना जाता है. इस सीट पर राजद नेता सुरेंद्र यादव का दबदबा रहा है. पिछले 7 विधानसभा चुनाव में यहां से सुरेंद्र यादव जीतते रहे. उनके सांसद बन जाने के बाद जब सीट खाली हुई तो सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को टिकट थमाया गया था. पिछले चुनाव में लोजपा उम्मीदवार के मैदान में होने से जदयू को काफी नुकसान हुआ था लेकिन इस उपचुनाव में जदयू उम्मीदवार को शुरुआती राउंड में बढ़त मिली और आखिरकार जदयू की मनोरमा देवी ने राजद उम्मीदवार विश्वनाथ यादव को हरा दिया.

बेलागंज में बढ़ायी गयी सुरक्षा

बेलागंज में चुनाव परिणाम के शुरुआती रूझान को देखते हुए जिले के एसएसपी आशीष भारती ने सुरक्षा भी बढ़ा दी. चुनाव परिणाम से किसी तरह का माहौल नहीं बिगड़े इसे लेकर बेलागंज में एक डीएसपी के नेतृत्व में जवानों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें