Bihar By Election Result: बिहार में 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को हुई है. भोजपुर के तरारी सीट पर भी सबकी निगाहें टिकी रहीं. इस सीट पर दस उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. वहीं वोटों की गिनती शुरू हुई तो टक्कर एनडीए और महागठबंधन उम्मीदवार के बीच ही दिखा. इस सीट पर एनडीए के प्रत्याशी विशाल प्रशांत जीत ने जीत दर्ज की. माले के महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव को उन्होंने सीधी टक्कर में हराया है.
भाजपा उम्मीदवार बड़ी अंतर से जीते
तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने 10 हजार से अधिक वोटों के अंतर से महागठबंधन प्रत्याशी राजू यादव को सीधे मुकाबले में हराया है. वहीं जब करीब 10 राउंड के बाद भाजपा ने बड़ी बढ़त बना ली तो मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा सहित एनडीए के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था. जश्न में पटाखे फोड़े गए और अबीर उड़ाया गया. अब भाजपा उम्मीदवार के जीत की घोषणा कर दी गयी है.
ALSO READ: बिहार उपचुनाव: बेलागंज में जवानों की तैनाती, RJD सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र विश्वनाथ हारे
किस उम्मीदवार को कितने वोट मिले?
तरारी सीट पर हुए मुकाबले में माले के राजू यादव को 68143 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत को 78755 वोट मिले. जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार किरण सिंह को 5622 वोट मिले जबकि बसपा उम्मीदवार सिकन्दर कुमार को 1988 वोट मिले.
सुनील पांडेय भी जश्न मनाने आए
अपने बेटे विशाल प्रशांत की जीत का जश्न मनाने के लिए पूर्व विधायक सुनील पांडेय भी समर्थकों के बीच आए. अबीर-गुलाल उड़ाकर उन्होंने जश्न मनाया. बता दें कि इस बार तरारी उपचुनाव में 10 उम्मीदवार मैदान में थे. लेकिन मुकाबला महागठबंधन और एनडीए के बीच ही रहा. माले उम्मीदवार राजू यादव को हराकर भाजपा के विशाल प्रशांत विधायक बने हैं.
माले के पास से छिनी सीट, भाजपा का गड़ा झंडा
गौरतलब है कि आरा लोकसभा चुनाव में हार के बाद भाजपा के लिए इस सीट पर हो रहा उपचुनाव प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ था. वहीं माले इस सीट को तीसरी बार अपने कब्जे में करने के लिए जुटी थी. महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव ने भी यहां प्रचार किया था. जबकि एनडीए के लिए नीतीश कुमार और चिराग पासवान समेत अन्य दिग्गजों ने वोटरों को एकजुट करने का प्रयास किया था. बताते चलें कि भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत के पिता सुनील पांडेय इस सीट से विधायक रह चुके हैं.