Muzaffarpur News: पियर थाना क्षेत्र के बंदरा में मां की ममता शर्मसार कर देने वाली एक घटना हुई. प्रखंड मुख्यालय एवं पीएचसी के बीच सड़क किनारे कचरे के ढेर पर एक नवजात का शव मिला. इसके बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं नवजात के शव मिलने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. लोग आशंका जता रहे थे कि कहीं कोई बिन ब्याही लड़की ने नवजात को जन्म दिया है और लोकलाज के भय से उसे फेंक दिया है या किसी मां ने बच्चे को जन्म दिया हो और नवजात की मौत हो जाने पर शव को फेंक दिया हो. घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है.
कपड़े में लपेटा हुआ था शव
ग्रामीण वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह नल-जल का पानी चालू करने आया तो कूड़े के ढेर पर कपड़े में नवजात का शव लपेटा हुआ दिखा. हालांकि बच्चे के शरीर पर हॉस्पिटल का बैंडेज भी लगा ही हुआ है. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि नवजात का शव मिलने की सूचना मिली थी. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएचसी प्रभारी से भी इसकी जानकारी ली जा रही है. वहीं पीएचसी प्रभारी डॉ नौशाद आलम ने बताया कि गुरुवार की रात किसी बच्चे का जन्म अस्पताल में नहीं हुआ है. फिर भी विगत दो-तीन दिनों में पीएचसी में जन्म लिये बच्चों का सत्यापन कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: ड्राइवरों का बनेगा यूनिक आईडी कार्ड, मिलेगा पेंशन, बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ
शातिर अपराधी गिरफ्तार
उधर, ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के टॉफी राय के घर के पास ब्रह्मस्थान के निकट शुक्रवार की देर शाम शातिर अपराधी शशांक राज उर्फ जॉनसन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल भी बरामद किया है. वह ब्रह्मपुरा थाना के कृष्णा टोली का रहने वाला है. हाल में ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. अक्तूबर माह में ही पुलिस ने उसे जेल भेजा था. बताया जाता है कि देर शाम वह अपने गिरोह के चार और शातिरों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से जा रहा था. इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. हालांकि उसके चार साथी भागने में सफल रहे. पकड़े जाने पर जॉनसन से पुलिस ने पूछताछ की. वह नशे में धुत था. सूचना मिलने पर देर रात नगर डीएसपी दो विनीता सिन्हा ब्रह्मपुरा थाने पहुंच कर उससे पूछताछ की. उसने फरार चार साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.