Bagaha Road Accident: बगहा पश्चिम चंपारण जिला से बड़ी खबर बगहा से है, जहाँ रामनगर में भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. दरअसल टीवीएस राइडर बाइक पर सवार होकर तीन युवक बारात में शामिल होने सीरिसिया जा रहे थे. इसी दौरान बेलगाम गांव के समीप सामने से आ रही बोलेरो से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर में तीनों बाइक सवार युवक सड़क किनारे जा गिरे. मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. रामनगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग के कारण बाइक सवार का नियंत्रण खो गया और सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो में जा भिड़ा. बता दें, मृत युवकों में लौरिया थाना के गोबरौरा गांव निवासी राहुल कुमार और लड्डू कुमार हाजरा के रूप में हुई है.
पुलिस की डायल 112 ने घायल युवक को भर्ती कराया
घटना की पुष्टि करते हुए रामनगर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डीएस आर्या ने कहा कि रामनगर-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर दिउलिया मोड़ पर बीती रात एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवकों को सिर में गंभीर चोटें आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे घायल कों गंभीर हालत में 112 पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया था. मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया गया है. वहीं गंभीर हालत में तीसरे युवक को जीएमसीएच रेफर किया गया है.
कोहरे की वजह से हादसे की आशंका
गौरतलब हो कि वर्तमान में अचानक मौसम नें करवट ली है और सुबह शाम कोहरे की मोटी चादर देखने को मिलती है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आधी रात को कोहरे के बीच ओवर लोड बाइक सवार कि बोलेरो गाड़ी से टक्कर हो गई. जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हुई है जबकि तीसरे की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है.