15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष अभियान चलाकर मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा नाम, नये नाम जोड़ने के लिए लिया गया प्रपत्र

Name being added to voter list,

सहरसा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत शनिवार को विशेष अभियान चलाकर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया. अहर्ता तिथि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी युवा का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर कार्यालय अवधि में निर्धारित प्रपत्रों के साथ मौजूद रहे. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह में आवेदन लिया गया. वहीं अप्रवासी भारतीय प्रपत्र छह क में आवेदन कर सकेंगे. नाम विलोपन के लिए प्रपत्र सात, नाम एवं पता संशोधन के लिए प्रपत्र आठ एवं एक विधान सभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण के लिए प्रपत्र आठ क में आवेदन लिया गया. इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मौजूद सभी संबंधित बीएलओ को निदेशित किया कि अधिक से अधिक योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करें एवं संशोधन के लिए प्रपत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उन प्रपत्रों को जांच के बाद अपलोड करें. जिससे उसे डिजिटलाइजेशन के लिए जिला को भेजा जा सके. साथ ही उन्हें यह भी निदेशित किया कि सभी बीएलओ आवश्यक संसाधन का उपयोग कर व्यापक प्रचार प्रसार करते मतदाता सूची में योग्य आवेदकों का नाम जोड़ना सुनिश्चित करें. मृत मतदाताओं का नाम प्रपत्र सात के माध्यम से नियमानुसार हटाने एवं हेडर पेज में भी आवश्यक सुधार करने के लिए सभी बीएलओ को निदेशित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें