सहरसा प्रदेश जीविका संघ की बैठक शनिवार को पटेल मैदान स्थित बाढ़ राहत शेड में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार यादव एवं सभा का संचालन प्रदेश सचिव जवाहर मिस्त्री ने किया. सभा को संबोधित करके प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि जीविका सीईओ हिमांशु सर के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर कम पर सभी काम पर लौटे थे. हड़ताल के नौ सूत्री मांगो में एक मांग पूरा किया गया. वह मांग भी केवल दो वर्षों के लिए पूरा किया गया है. इसे देखते हुए संघ में निवेदन किया है की हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान हो, फर्जी मुकदमा वापस हो एवं मानदेय सुनिश्चित किया जाय. प्रदेश सचिव जवाहर मिस्त्री ने कहा कि आगामी 26 नवंबर के धरना प्रदर्शन का समर्थन बिहार प्रदेश की जीविका संघ नहीं करती है. सरकार समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो सभी माननीय के आवास का घेराव कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा. कोसी प्रमंडल प्रभारी सुधा झा ने बताया कि आज के सभा में जिलाध्यक्ष पद पर मनोज हाजरा को मनोनीत किया गया. जिसका सभी साथियों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया. वही जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी के रूप में मनीष कुमार को मनोनीत किया गया. मनोनीत जिलाध्यक्ष एवं सचिव को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. मौके पर ब्रह्मदेव साह सुधा झा, अनिता कुमारी, सत्यनारायण पोद्दार, राजीव कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है