प्रतिनिधि भवनाथपुर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को 22573 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव की जीत पर भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है. जीत की सूचना मिलते ही भवनाथपुर बाजार में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी. खरौंधी मोड, कर्पूरी चौक, टाउनशिप गोलचक्कर पर बम पटाखे छोड़कर खुशियां मनायी. इतना ही नहीं, गोविंद होटल पर जमकर मिठाई बांटी गयी. शनिवार को चुनाव परिणाम को लेकर 13 नवंबर को मतदान के बाद से ही इंतजार हो रहा था, आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और अनंत प्रताप देव की जीत हुई. सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होते ही झामुमो, भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने नेताओं की जीत के लिए परिणाम जानने को लेकर उत्साहित दिख रहे थे. लोग अपने अपने घरो में, चौंक चौराहों पर, होटल में बैठ कर परिणाम जान रहे थे.भवनाथपुर में ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि अनंत प्रताप देव दूसरी बार विधानसभा चुनाव जीते हैं. इसके पूर्व 2009 में कांग्रेस के टिकट पर निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को हराकर विधानसभा पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है