Women Voters: महाराष्ट्र और झारखंड में मौजूदा सरकार बड़े बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापस हुई है. इस जीत में महिला वोटरों ने निर्णायक भूमिका अदा की है. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद महायुति सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की योजना शुरू की, उसी तरह झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये देने की योजना को अमल में लाया. इस योजना का असर चुनाव परिणाम में साफ तौर पर देखा जा सकता है. महाराष्ट्र में लड़की बहिण योजना के कारण महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत हासिल हुआ, जबकि झारखंड में पिछली बार के मुकाबले अधिक बहुमत के साथ झामुमो सरकार बनाने में कामयाब रही.
इस योजना की काट के लिए विपक्षी दलों की ओर से भी सत्ता में आने पर अधिक रकम देने का वादा किया गया, लेकिन महिलाओं ने विपक्ष के वादे की बजाय सरकार की ओर से मिल रही राशि पर ही भरोसा जताया. इस योजना के कारण सत्ताधारी दलों को सभी समुदायों की महिलाओं का जबरदस्त समर्थन मिला. महिलाओं को लेकर योजना का असर मध्य प्रदेश के चुनावों में भी देखा जा चुका है. हरियाणा चुनाव में भी भाजपा ने महिलाओं के लिए कई तरह का वादा किया था. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी महिलाओं के लिए पंचायत में 33 फीसदी आरक्षण और लड़कियों को साइकिल देने की योजना का चुनावी लाभ हासिल करते रहे हैं.
महिला केंद्रित योजना को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला केंद्रित योजना को प्राथमिकता दे रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अब 100 फीसदी आवास महिलाओं के नाम आवंटित करने का निर्णय लिया गया है. लोकसभा चुनाव में भाजपा को महिला मतदाताओं का बड़े पैमाने पर समर्थन मिलता रहा है. अब राज्य सरकार भी महिला केंद्रित योजना को बढ़ावा दे रही है. चुनाव परिणाम के बाद आने वाले समय में कई राज्यों में महिला केंद्रित योजनाओं को प्राथमिकता मिलने की संभावना है.
पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता अधिक मुखर नहीं होती है और वे चुपचाप अपने पसंद की पार्टी को वोट करती है. पश्चिम बंगाल में महिलाओं के लिए चलाए जा रही योजनाओं के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार चुनाव जीत रही है. भले ही महिलाओं को मुफ्त की योजनाओं से राज्य की वित्तीय स्थिति पर असर पड़ता है, लेकिन इसका राजनीतिक लाभ मिल रहा है और आने वाले समय में ऐसी योजनाओं को हर दल अपनाने की कोशिश करेगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी रेवड़ी कल्चर को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया है.