20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में शादी से ठीक पहले ट्रेन से कटकर SSB जवान की मौत, घटनास्थल पर पहुंची होने वाली पत्नी

Bihar News: नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां मातम में बदल दी.

Bihar News: नाथनगर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को हुए दर्दनाक हादसे ने एक खुशहाल परिवार की खुशियां मातम में बदल दी. बांका जिले के चमरेलीचक निवासी एसएसबी(SSB) जवान उज्जवल कुमार चौधरी (32) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. उज्जवल की शादी 27 नवंबर को तय थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी अर्थी उठ गई.

रेलवे ट्रैक पर जवान का शव बरामद हुआ

शनिवार शाम मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द रेलवे पुल के पास अप रेलवे ट्रैक पर जवान का शव बरामद हुआ. उज्जवल की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन शुरुआत में शव की पहचान नहीं हो सकी. कुछ देर बाद मधुसुदनपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतक के पॉकेट से मिले मोबाइल के जरिए परिजनों को सूचना दी गई. जैसे ही यह खबर परिवार और होने वाली पत्नी को मिली, पूरा माहौल गमगीन हो गया.

शादी की खुशियों में छाया मातम, होने वाली पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

उज्जवल की शादी 27 नवंबर को होने वाली थी. घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। जब यह खबर उसकी होने वाली पत्नी तक पहुंची, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी. उसने अंतिम बार उज्जवल का चेहरा देखने की जिद की.परिजन उसे घटनास्थल पर लेकर गए, जहां उज्जवल का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. अपने होने वाले पति की यह हालत देखकर वह रेलवे ट्रैक पर ही दहाड़ मारकर रोने लगी. परिवार वालों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह शांत होने का नाम नहीं ले रही थी.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में आंखों का वायरल संक्रमण बढ़ा, जानें बचाव के उपाय

बड़े भाई की मौत के बाद उज्जवल ही था सहारा

उज्जवल के चाचा ने बताया कि वह बहुत ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था. वह अपनी शादी को लेकर बेहद उत्साहित था और रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गया था. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले उज्जवल के बड़े भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जबकि उसकी मां का देहांत बीमारी के कारण हो चुका है. अब इस हादसे के बाद पूरा परिवार टूट चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें