सिल्ली. सिल्ली विधानसभा सीट का परिणाम आते ही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में होली-दीवाली एक साथ मनायी. मिठाइ खिलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और बधाई दी. शाम में झामुमो प्रत्याशी अमित महतो की जीत की सूचना मिलते ही झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी. जीत की खबर पर हलमाद, साहेदा, मेदनी, पिस्का, हाकेदाग, जारु, नागेडीह, खलारी, लोटा आदि ग्रामीण क्षेत्रों के कार्यकर्ता सिल्ली पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ता शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद, अमित महतो जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए गए और आतिशबाजी की. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. मौके पर कांग्रेस के रांची जिला उपाध्यक्ष नगेंद्रनाथ गोस्वामी, कार्तिक महतो आदि ने कहा कि इंडिया गठबंधन को तहे दिल से बधाई देता हूं. कहा कि हेमंत सोरेन एक विकास पुरुष हैं. झामुमो व कांग्रेस के कार्यकर्ता और सिल्ली की जनता को बधाई देना चाहत हूं कि एनडीए के कई दिग्गज नेता चुनाव जिताने के लिए कोशिश किए, लेकिन सिल्ली विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन पार्टी को चुनी. मौके पर झामुमो के अजय कोइरी, टार्जन नायक, दुर्गा चरण कोइरी, मनोज चौधरी, सुदामा नायक, महेश कोइरी, विजय सिंह, राज नायक, योगेश्वर बेदिया, दिलेश्वर करमाली, महेंद्र मांझी, लालसाय महतो, शशि नायक, दिलीप बेदिया, संतोष मुंडा, जैनुल अंसारी, संतोष मुंडा, गुरुचरण मांझी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है