13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकित ने आईईएस की परीक्षा में 16वां स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित

शुक्रवार को रिजल्ट निकलने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी

सुपौल. नगर परिषद वार्ड नंबर 08 निवासी अंकित आनंद ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (आईईएस) में देश भर में 16वां स्थान प्राप्त किया है. पिछले साल भी अंकित ने लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. इंटरव्यू में पास करने के बाद अब व ज्वाइनिंग की प्रतीक्षा कर रहा है. इधर वह पुन: परीक्षा की तैयारी करता रहा. शुक्रवार को रिजल्ट निकलने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं अंकित की सफलता मिलने पर बधाइयों का तांता लग गया है. मोहल्ले वाले भी अंकित की सफलता पर खुशी जता रहे हैं. अंकित वर्तमान में भारत सरकार के एनएचएआई विभाग में उप प्रबंधक के पद पर दिल्ली में कार्यरत थे. अंकित के परिजन ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा आरएसएम से पास किया. बी-टेक यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकता से किया. जबकि एम टेक आईआईटी दिल्ली से किया. बचपन से ही प्रतिभावन अंकित की सफलता पर मां दर्शना सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी लगन व मेहनत की जरूरत पड़ती है जो अंकित ने किया और आज परिणाम सामने है. अंकित आनंद के पिता मनोज सिंह पुत्र की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सफल होने के लिए लगन की जरूरत होती है. जो बच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें