13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनहित, कोसी, राज्यरानी विलंब का शिकार, कंपकंपाती ठंड में यात्री जनहित के इंतजार में हुए परेशान

राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी भी विलंब से सहरसा पहुंची

सिमरी बख्तियारपुर पूर्व मध्य रेलवे के तहत सहरसा मानसी रेलखंड की महत्वपूर्ण लगभग सभी ट्रेने शुक्रवार को विलंब का शिकार हुई. जिस कारण यात्रियों को खासी परेशानी हुई. कोसी, राज्यरानी से लेकर पैसेंजर तक सभी ट्रेने विलंब से शुक्रवार को गणतंव्य पर पहुंची. विलंब से पटना से खुली कोसी शुक्रवार को पटना से 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस दोपहर साढ़े तीन बजे खुलने के बजाय चार बजकर 47 मिनट पर खुली एवं लगभग 11 बजे रात में सहरसा पहुंची. वहीं 12568 पटना सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट भी शाम साढ़े छह बजे के करीब सहरसा पहुंची. इसके अलावे 13228 राजेंद्र नगर सहरसा इंटरसिटी भी विलंब से सहरसा पहुंची. वही बात करे पटना से सहरसा आने वाली स्पेशल ट्रेन की तो वह भी विलंब से सहरसा पहुंची. इसके अलावे 05278 समस्तीपुर सहरसा मेमू भी लगभग दो घंटे की देरी से शुक्रवार रात सहरसा पहुंची. रात 1:40 में जनहित पहुंची सिमरी शुक्रवार रात 13205 सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस के यात्रियों को जनहित के विलंब से परिचालन की वजह से ठंड के रात मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी मुताबिक शुक्रवार रात 13205 सहरसा पाटलिपुत्र एक्सप्रेस काफी विलंब से सहरसा से खुली. जिस कारण सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर सहित विभिन्न स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर कंपकंपाती ठंड में यात्री ट्रेन के इंतजार में लगभग तीन घंटे रहे. रात करीब एक बजकर चालीस मिनट पर जनहित सिमरी बख्तियारपुर पहुंची. रेल सूत्रों के मुताबिक जनहित की साफ – सफाई की वजह से जनहित विलंब से पाटलिपुत्र रवाना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें