मतगणना केंद्र से लाइव
सतीश शर्मा, तोरपाजिले के बिरसा कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया था. सुबह छह बजे से ही मतगणना एजेंट मतगणना केंद्र पहुंचने लगे थे. मतगणना केंद्र के बाहर भाजपा व झामुमो का टेंट लगा था. सुबह आठ बजे से भाजपा और झामुमो के कार्यकर्ता, समर्थक पहुंचने लगे थे. भाजपा के खूंटी व तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए लगे टेंट में मायूसी छायी थी. पहले ही राउंड से दोनों सीट पर भाजपा प्रत्याशी पीछे चल रहे थे. खूंटी भाजपा के खेमे में नीलकंठ मुंडा अपने समर्थकों के साथ बैठे थे. उनके साथ काशीनाथ महतो, परमेश्वर साहू आदि कार्यकर्ता बैठे थे. नीलकंठ विभिन्न राउंड में मिले मत की जानकारी ले रहे थे. लगातार कई राउंड में पिछड़ने के बाद नीलकंठ सिंह मुंडा वहां से चले गये. तोरपा भाजपा के खेमे में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, तोरपा विधानसभा के चुनाव प्रभारी दुर्ग विजय सिंह, विनय गुप्ता आदि कार्यकर्ता बैठे थे. तीसरे-चौथे राउंड में पीछड़ने के बाद कई भाजपा कार्यकर्ता वहां से चले गये. कोचे मुंडा मतगणना केंद्र के अंदर थे. मतगणना के 12वें राउंड की घोषणा होने के बाद बाहर निकले. वह भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बने टेंट में आकर बैठ गये. झामुमो प्रत्याशी के विजय होने की घोषणा होने के बाद वहां से चले गये.
झामुमो :
मतगणना केंद्र के बाहर झामुमो का टेंट लगा था. यहां झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, झामुमो सिमडेगा जिलाध्यक्ष सफीक खान, सुशील पाहन, मगन मंजीत तिरु, विजय सांगा, शंकर मुंडा आदि कार्यकर्ता बैठे थे. सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.फूट रहे थे पटाखे, गूंज रहे थे नारे :
झामुमो खेमा के सामने रूक-रूक कर पटाखे फोड़े जा रहे थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. जिले की दोनों सीट खूंटी व तोरपा पर झामुमो आगे चल रही थी. झामुमो को मिल रही बढ़त से कार्यकर्ता उत्साहित थे. वह पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे. महिला कार्यकर्ता नाच-गा रही थीं. हर राउंड की घोषणा के बाद कार्यकर्ता सुदीप गुड़िया जिंदाबाद, राम सूर्या मुंडा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. पूरा खूंटी झामुमो मय हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है