संवाददाता, देवघर . देवघर कॉलेज में बने मतगणना स्थल में सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावाड़ा लगने लगा था, जैसे -जैसे दिन ढलता गया. पूरे सड़क तथा मैदान के आसपास हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. जैसे -जैसे प्रत्याशियों के राउंड के हिसाब से घोषणा हो रही थी. वैसे-वैसे समर्थकों का जोश देखते ही बन रहा था. लोग जिंदाबाद का नारा लगते दिख रहे थे. शोर और नारेबाजी के बीच इस रोड पर यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस को भारी मुश्किल हो रही थी. सुबह से लेकर दोपहर तक देवघर विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान करीब 35 हजार वोटों से आगे चल रहे थे. लेकिन जैसे ही शहर की ओर मतगणना प्रारंभ हुई भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने लीड लेना प्रारंभ किया शहर के वोटों की गिनती के बाद भी राजद प्रत्याशी से नारायण दास करीब बारह हजार वोटों से पीछे रह गये. उसके बाद नारायण और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल को छोड़ दिया और बाहर निकल गये. वहीं दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना स्थल के बाहर मधुपुर और सारठ के भाजपा समर्थकों ने भी मैदान छोड़ दिया. इधर साढ़े चार बजे के बाद सारठ से जेएमएम प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह का पूरा परिवार पहुंचा. शाम के पांच बजे मधुपुर और सारठ के जेएमएम प्रत्याशी जीत के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के साथ मतगणना स्थल पहुंचे. इस दौरान बाहर में समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी और गुलाल उड़ाये. ो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है