निःशुल्क गेटपास संबंधित समाचार पत्र के विज्ञापन से कर सकते हैं डाउनलोड
प्रतिनिधि, पूर्णिया. रविवार को पूर्णिया बायपास रोड स्थित पनोरमा ग्रुप के ई-होम्स पनोरमा परिसर में तीन दिवसीय पनोरमा स्टार सीजन-07 के अंतिम दिन बॉलीवुड के सितारों की महफिल सजेगी. इसमें फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता तुषार कपूर, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, गायक साजिद-वाजिद, दानिश साबरी और अन्य कलाकारों की विशेष उपस्थिति रहेगी. आयोजन समिति की ओर से इसके लिए भव्य तैयारी की गयी है. पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस कार्यक्रम में पूर्णिया-कोसी समेत बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर पूर्णिया वासियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. तीन दिवसीय पनोरमा स्टार सीजन-07 के दूसरे दिन शनिवार को आयोजित सीमांचल मीट में सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर गहन चर्चा की गयी. इस बैठक में उद्योग पलायन, बेरोजगारी, और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. वक्ताओं में श्री ब्गौतम सिन्हा, सुदर्शन दास, विशेष वर्मा, नंदन झा, दिलीप झा सहित गणमान्य व्यक्तियों ने क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं पर अपने विचार रखे.घोड़ा रेस प्रतियोगिता का आयोजन
इस मौके पर विविध गतिविधियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. इस दिन प्रॉपर्टी फेयर, लोन मेला, घोड़ा रेस प्रतियोगिता, ग्रूमिंग सेशन, और संध्या में गजल, गायन प्रतियोगिता का सेमीफाइनल और नृत्य के अन्य शानदार कार्यक्रम आयोजित किये गये. घोड़ा रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को श्री मिश्रा ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. गायन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और गजल के भव्य कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य प्रतियोगिता की झलकियां भी अद्वितीय रहीं.ये कलाकार करेंगे शिरकत
इस बार आयोजन की विशेषता यह है कि रविवार को बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता तुषार कपूर, हास्य कलाकार एहसान कुरैशी, गायक साजिद-वाजिद, दानिश साबरी और अन्य कलाकारों की विशेष उपस्थिति रहेगी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए निःशुल्क गेटपास संबंधित समाचार पत्र के विज्ञापन से डाउनलोड किया जा सकता है.प्रतिभाओं को निखारने का अवसर : संजीव मिश्रा
कार्यक्रम के दौरान पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारना है. हर वर्ष यह आयोजन बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए किया जाता है, जिसमें खेल, नृत्य, गायन और पेंटिंग जैसी विधाओं को प्रोत्साहित किया जाता है. उन्होंने कहा कि पनोरमा स्टार सीजन-07 ने न केवल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया बल्कि पूर्णिया को सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में भी अहम योगदान दे रहा है.फोटो- 23 पूर्णिया 3,4- अभिनेता तुषार कपूर व अभिनेत्री महिमा चौधरी.
…………………डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है