पूर्णिया. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से सम्राट अशोक भवन में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के तीसरे दिन शनिवार को महापौर विभा कुमारी की अध्यक्षता में नगर निगम क्षेत्र के तीन वार्डों के कुल 507 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया. आवास योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों के चेहरे पर खुशी देखी गयी. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने कहा कि गुरुवार से आयोजित तीन दिवसीय शिविर में नगर निगम क्षेत्र के 43 वार्डों के कुल 1084 वार्ड के लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यादेश वितरण किया गया जबकि बचे हुए तीन वार्डों में अगली तिथि निकालकर कार्यादेश का वितरण किया जाएगा. कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी राशि देने आवश्यकता नहीं है. अगर कोई पैसा मांगता है तो उसपर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उप नगर आयुक्त पंकज कुमार ने लाभुकों से कहा कि आपलोगों को कार्यादेश दे दिया गया है अब आपलोग शीघ्र ही अपने-अपने घरों का निर्माण कार्य शुरू करवा लें, राशि का उपयोग अन्य कार्यों में नहीं करें. निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ही दूसरे व तीसरे किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा. मौके पर मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद मो. सिताब, मुर्शीदा खातुन, मेरी सतीला टोप्पो, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. वसीम, संजू उरांव, ललनेश सिंह, बड़ा बाबू उमेश यादव, आवास प्रभारी रूफी तबरेज, बिमल सिंह, धीरेंद्र चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रानू कुमार रंजन, कमरूजमा, अनिमेष कुमार, रवि रोशन, ध्रुव कुमार, अशोक सिंह, इमरान खान, मणिलाल सिंह, अनिल शर्मा, अमित कुमार झा, जैकी मल्लिक, विश्वजीत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लाभुक मौजूद थे. फोटो- 23 पूर्णिया 2- कार्यादेश का वितरण करतीं महापौर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है