गढ़वा. भवनाथपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्हें झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने 21462 मतों के अंतर से पराजित किया. अनंत प्रताप देव इसके पूर्व साल 2009 से 2014 तक भी विधायक रह चुके हैं. अनंत प्रताप देव को कुल 146265 एवं उनके प्रतिद्वंदी भानु प्रताप शाही को 124804 मत प्राप्त हुए. वोटों की गिनती निर्धारित समय से सुबह आठ बजे प्रारंभ हुई. इन दो प्रत्याशियों के अलावा कोई भी अन्य प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में कामयाब नहीं हो सके. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से इन दो प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय राहुल प्रसाद गुप्ता को 5946, राजेश बैठा को 5087, बसपा के पंकज कुमार चौबे को 3744, बिशेश्वर मेहता को 2861, अजय कुमार सिंह को 1991, राम नरेश यादव को 1827, घनश्याम पाठक को 1812, यूसुफ अंसारी को 1452, नंदलाल राम को 806, वरूण बिहारी को 698, रौशन कुमार को 672, देवेंद्र कुमार प्रजापति को 604, आदित्य कुमार गुप्ता को 570, उमेंद्र कुमार यादव को 508 तथा नोटा को 1244 मत प्राप्त हुए. दो राउंड में पीछे रहे थे झामुमो प्रत्याशी भवनाथपुर में 8वें राउंड में 122 वोट से एवं नौवें राउंड में नौ वोट से सिर्फ झामुमो प्रत्याशी को पीछे होना पड़ा था. इसके अलावे अनंत प्रताप देव किसी भी राउंड में पीछे नहीं हुए. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भवनाथपुर, खरौंधी, केतार एवं हरिहरपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को हमेशा निर्णायक मत प्राप्त होते रहे हैं. लेकिन इस बार इन क्षेत्रों से भी भाजपा प्रत्याशी को ही बढ़त मिली. यहां खरौंधी प्रखंड से वोटों की गिनती शुरू हुयी और डंडई प्रखंड के वोटों की गिनती के साथ समाप्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है