13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

41174 मतों के बड़े अंतर से झामुमो से आलोक सोरेन ने दर्ज की जीत

झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी और सांसद नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा के पुत्र आलोक कुमार सोरेन को दुमका जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में से सबसे बड़ी जीत मिली है.

संवाददाता, दुमका झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी और सांसद नलिन सोरेन और जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा के पुत्र आलोक कुमार सोरेन को दुमका जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में से सबसे बड़ी जीत मिली है. वे कुल 41174 वोट के अंतर से भारतीय जनता पार्टी के परितोष सोरेन पर जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं. आलोक सोरेन ने यह पहला चुनाव लड़ा था और उनकी जीत बेहद शानदार रही. उनके पिता सात बार विधायक रहे. इसी साल सांसद चुुने गये. नलिन सोरेन ने भी किसी भी चुनाव में हार का सामना नहीं किया. यही स्थिति आलोक सोरेन की मां के साथ भी रही. उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव लड़ा और दोनों बार जीत दर्ज कर अध्यक्ष बनने में कामयाब रही है. आलोक सोरेन के लिए सबसे बड़ी बात यही रही कि इस चुनाव में उन्हें अपने गृहक्षेत्र काठीकुंड के अलावा शिकारीपाड़ा व रानीश्वर में भी खूब वोट मिले. उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के परितोष सोरेन को महज 61025 वोट से ही संतोष करना पड़ा. परितोष सोरेन राउंड दर राउंड गिनती में कभी भी आलोक सोरेन को पछाड़ नहीं सके. ऐसे में उन्हें भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. शिकारीपाड़ा में कुल 19 राउंड की गनती हुई थी. यहां नोटा को 3791 मत मिले, जो कि शेष नौ प्रत्याशियों के मिले वोट से अधिक थे. यानी इस क्षेत्र में सीधा मुकाबला झामुमो-भाजपा के बीच रहा. नौ प्रत्याशियों में से छह को हजार से भी कम वोट मिले, जबकि एक हाबिल मुर्मू को 2158, प्रोमिला मरांडी को 1176 व सीमन मरांडी को 1060 मत मिले. आलोक सोरेन जीत की घोषणा से चंद मिनट पहले दुमका इंजीनियरिंग कालेज पहुंचे और यहां पहुंचकर जीत का प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त किया. ========================= शिकारीपाड़ा विधानसभा चुनाव के राउंड दर राउंड परिणाम राउंड-आलोक सोरेन-परितोष सोरेन-लीड 01-4584-2964-1620-झामुमो 02-10058-6303-3755-झामुमो 03-16817-9191-7626-झामुमो 04-21874-11876-9998-झामुमो 05-26818-14762-12056-झामुमो 06-33738-17245-16493-झामुमो 07-40809-19070-21739-झामुमो 08-47061-21837-25224-झामुमो 09-52634-24806-27828-झामुमो 10-59086-28159-30927-झामुमो 11-64089-30297-33792-झामुमो 12-71242-32457-38785-झामुमो 13-77381-35002-42379-झामुमो 14-82339-39618-42721-झामुमो 15-85672-44691-40981-झामुमो 16-90000-49704-40296-झामुमो 17-94399-53757-40642-झामुमो 18-98181-58505-39676-झामुमो 19-101387-60625-41174-झामुमो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें