गिद्धौर. प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय रतनपुर में झाझा विधायक दामोदर रावत ने शनिवार को साइंस लैब व आर्ट एंड क्राफ्ट कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर विधायक दामोदर रावत ने उपस्थित छात्र- छात्राओं के अंदर छुपे कलात्मक हुनर की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आज के तकनीकी युग में बच्चे अपनी क्रिएटिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से देश विदेश तक पहुंच रहे हैं. विधायक ने आईसीटी लैब में अपनी सेवा देने वाले इंस्ट्रक्टर गौरव कुमार की भी प्रसंसा की. मौके पर विद्यालय शिक्षक नंद कुमार सिंह, राघव झा, हरेराम चौधरी, बिपिन कुमार, रामाश्रय कुमार अम्बाष्ट, आई सी टी इंस्ट्रक्टर गौरव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद कार्यक्रम में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है