13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मंगसीर नवमी पर धूमधाम से मनेगा राणी सती दादीजी का जन्मोत्सव

रविवार को दादी जी सेवा समिति की ओर से मंगसीर नवमी पर चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में राणी सती दादीजी काा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. माता का दरबार सजा लिया गया. कोलकाता से गेंदा, गुलाब आदि फूल लाये गये.

रविवार को दादी जी सेवा समिति की ओर से मंगसीर नवमी पर चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में राणी सती दादीजी काा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. माता का दरबार सजा लिया गया. कोलकाता से गेंदा, गुलाब आदि फूल लाये गये.

अध्यक्ष अनिल खेतान व महामंत्री ओमप्रकाश कानोडिया ने बताया कि महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा एवं परिवार का मंगल होने की कामना करती हैं. महिलाओं द्वारा गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, मेंहंदी उत्सव, हल्दी उत्सव मनाया जायेगा. फिर राणी सती दादी को 56 व्यंजन का भोग लगाया जायेगा. इसके बाद मां जगदंबा का पूजन होगा. हरेक श्रद्धालु रोली, मेहंदी, अक्षत, चूड़ा, चुनरी व नारियल से मां की पूजा होगी. राणी सती दादी, भगवान शिव व हनुमान दरबार को फूलों से सजाया गया है. मां जगदंबा का विशेष शृंगार, चूड़ी-चुनरी से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मां जगदंबे का मुख्य मंदिर झुंझुनू राजस्थान में है. जहां मंगसीर वदी माह के कृष्ण पक्ष की नौंवी तिथि को संवत 1352 में श्री राणी सती दादी का प्राकट्य मां जगदंबा के रूप में हुआ था. श्री राणी सती दादी के जन्मोत्सव पर एक विशेष प्रकार का केक काटा जायेगा. उस केक का मां को भोग लगाया जायेगा.

———-

दादीभक्तों के लिए होगा भंडारा, सजेगी भजन संध्या की महफिल

साथ ही दोपहर 2:00 बजे मां जगदंबा स्वरुपा श्री राणी सती दादी जी की रसोई के रूप में भंडारा का आयोजन होगा. इसमें दादीभक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे. कलाकार हेमंत राजस्थानी दादी जी का जीवनी पर आधारित मंगल पाठ करेंगे. साथ ही भजन की महफिल सजायेंगे. महिला भक्त एक ही रंग की साड़ी-चुनरी में मेहंदी लगा कर पूजन में शामिल होंगे. आयोजन की सफलता को लेकर अरुण लाठ, निगम खेमका, नरेश खेमका, दीपक नवलगढ़िया, मनोज चुड़ीवाला, नीरज भिवानीवाला, नितिन पचेरीवाला, नितिन पचेरीवाला, पंकज जालान, अरविंद चिरानिया, चांद झुनझुनवाला, मनीष जालान आदि लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें