11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर अर्जुन यादव की गिरफ्तारी पर मिलेगा 50 हजार रुपये का इनाम

खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी शातिर अपराधी अर्जुन यादव की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गयी है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने

खगड़िया. मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव निवासी शातिर अपराधी अर्जुन यादव की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गयी है. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने फरार चल रहे शातिर अपराधी अर्जुन यादव के विरुद्ध इनाम की घोषणा शनिवार को की है. बताया जाता है कि राजाजान गांव निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र शातिर अपराधी अर्जुन यादव के विरुद्ध मानसी थाना में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट तथा हत्या के प्रयास सहित एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. मालूम हो कि बीते 18 नवंबर की दोपहर अर्जुन यादव ने मुखिया पत्नी विभा देवी व पुत्र के साथ मिलकर पड़ोसी पूर्व उप प्रमुख अशोक पोद्दार व उनके पुत्र अंकित उर्फ गोलू कुमार को गोली मार दिया था, जिससे अंकित उर्फ गोलू की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. जबकि जख्मी अशोक पोद्दार का इलाज बेगूसराय में चल रहा है. घटना बाद पुलिस ने हत्यारोपित बनाए गए पूर्व मुखिया विभा देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि हत्या के मुख्य आरोपित शातिर अपराधी अर्जुन यादव फरार है. फरार अर्जुन यादव की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने इनाम की घोषणा की. पुलिस ने अर्जुन यादव के विरुद्ध मानसी में चल रहे एक दर्जन से अधिक मामले की जानकारी दी. अंकित उर्फ गोलू हत्याकांड मामले में पुलिस ने मानसी थाना में कांड संख्या 275/24, दिनांक 18 नवंबर 2024 की धारा 109/103(1)/351/352 बीएनएस एवं 27 शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें