मेदिनीनगर. जिले में ठंड ने रंग जमाना शुरू कर दिया है. सुबह-शाम कोहरे के बीच बढ़ रही ठंड कंपकंपाने लगी है.तापमान का पारा लगातार लुढ़क रहा है. सुबह और शाम अच्छी-खासी ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड में आगे और इजाफा होगा. इतना ही नहीं, हल्की सर्द हवा भी ठिठोरन अनुभव करा सकती है. पलामू में आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह हल्के और मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा. आने वाले दो तीन दिनों तक कोहरा और धूंध छाया रहने की संभावना व्यक्त की गयी है. इधर बढ़ती ठंड के साथ गर्म वस्त्रों की बिक्री तेज हो गयी है.शहर समेत जिले के आंचलिक इलाकों के बाजारों में स्थित कपड़े की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है