चतरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक बार फिर लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान को मौका दिया है. इसके पूर्व श्री पासवान दो बार विधायक रह चुके हैं. यह उनका तीसरा मौका है, जब वे विधायक बने. वे पहली बार 1995 में जनता दल के टिकट से चुनाव लड़े थे. जिसमें वे भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह भोगता को 19,455 वोट से हरा कर विजेता बने थे. इसके बाद वे लगातार राजद के टिकट से दो बार चुनाव हारे. दोनों बार भाजपा प्रत्याशी सत्यानंद भोगता से चुनाव पराजित हुए थे. वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में राजद के टिकट से चुनाव लड़े और विजेता बने थे. उस वक्त भाजपा प्रत्याशी सुबेदार पासवान को हराया था. इसके बाद फिर वे दो बार लगातार चुनाव हारे. वर्ष 2024 के चुनाव में एक बार फिर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया. इस तरह चतरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक बने.
सिमरिया विस क्षेत्र की जनता की जीत : उज्ज्वल
चतरा. सिमरिया विधानसभा सीट से विजयी बने भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल ने अपनी जीत पर कहा कि यह हमारी नहीं, बल्कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता की जीत है. भगवान श्रीराम व भाजपा की जीत है. सिमरिया की जनता ने विश्वास जताया और सेवा करने का मौका दिया. सिमरिया की जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा. उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व, पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सिमरिया की जनता की मान सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है. टंडवा-सिमरिया पथ पर आये दिन कोयला वाहनों से हो रहे हादसे को रोकने का हर संभव प्रयास करूंगा. जनता के सुख-दुख में हमेशा साथ रहूंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है