16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार खोजी अभियान को लेकर प्रचार वाहन रवाना

जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए कालाजार प्रभावित इलाकों में अभियान का संचालन 23 नवंबर से शुरू किया गया है सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने जिला स्वास्थ्य समिति के परिसर से जागरूकता अभियान के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सीवान.जिले में कालाजार मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए कालाजार प्रभावित इलाकों में अभियान का संचालन 23 नवंबर से शुरू किया गया है सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने जिला स्वास्थ्य समिति के परिसर से जागरूकता अभियान के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय अभियान के दौरान क्षेत्र भ्रमण कर आशा 15 दिन या इससे अधिक समय से बुखार पीड़ित वैसे मरीज जिनका बुखार मलेरिया व एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन के बावजूद ठीक नहीं हुआ है, वैसे लोगों को कालाजार संबंधी जांच के लिए प्रेरित करेंगी. जिले से कालाजार रोग को पूर्ण रूप से समाप्त करने को लेकर विभागीय स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिसके लिए ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा संभावित मरीजों को जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजे जाने एवं व्यक्ति में रोग की पुष्टि होने पर उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 500 रुपये देने का प्रावधान है. जिला वेक्टर बॉर्न पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश लाल ने बताया कि जिले के लगभग 196 कालाजार प्रभावित गांवों में 23 नवंबर से गृह भ्रमण कर मरीज़ों की खोज होनी है. कालाजार के संभावित मरीजों की खोज करेंगी आशा जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 196 प्रभावित गांव में कालाजार खोज अभियान का शुभारंभ किया गया है.जिले के 63071 घरों के 393924 प्रभावित के लिए 267 आशा कार्यकर्ता जबकि 87 आशा फेसिलेटर को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें