गया. पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को शनिवार की देर शाम करीब सात बजकर 16 मिनट पर चाकंद रेलवे स्टेशन पहुंची. लेकिन, एक घंटा से अधिक चाकंद रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि पूछताछ कार्यालय से सूचना दी गयी कि इंटरसिटी ट्रेन पास होने के बाद उक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. लेकिन, यात्री ट्रेन से उतर कर स्टेशन के बाहर आ गये. लेकिन, सड़क पर एक भी गाड़ी नहीं मिलने के बाद कुछ रेलयात्री वापस में रेलवे स्टेशन आये और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से गया रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहीं पैसेंजर ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन लेट होने के कारण यात्री प्लेटफॉर्म पर उतार गये. मालगाड़ी पास होने के बाद उक्त ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है