बिहारशरीफ / रहुई ( नालंदा ). वेना थाना क्षेत्र के सिरनावां गांव के पास बख्तियारपुर- रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के पास शनिवार की रात्रि करीब 2 बजे सड़क दुर्घटना में एक दुधमुंही बच्ची समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत गई. मृतकों की पहचान नवादा जिला के स्टालीन गांव निवासी लाक्षो मांझी के पुत्र 30 वर्षीय बोध मांझी एवं राजेंद्र मांझी के 2 वर्षीय पुत्री आंचल कुमारी व मनोज के रूप में की गई है. बताया जाता है कि सभी मजदूर एक ही पिकअप पर सवार होकर गोरखपुर ईंट भठ्ठा पर कार्य करने जा रहे थे. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया के करीब बीस की संख्या में मजदूर एक ही पिकअप पर सवार होकर गोरखपुर ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने जा रहे थे. जहां करीब दो बजे रात्रि में जैसे ही उनकी वाहन बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सिरनावां गांव के पास पहुंची उसी समय वाहन चालक नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप से कई लोग बीस फीट दूर गड्ढे में जा गिरे. इस हादसे में मौके पर ही बोध मांझी एवं ऑचल कुमारी की मौत हो गई जबकि 16 मजदूर जख्मी हो गये. जबकि जख्मी वीरू मांझी, बाला मांझी,अनुज मांझी को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. जख्मी देवी मांझी ,बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी , मुकेश मांझी ,राखी कुमारी, रोशनी कुमारी, बिरजू मांझी , बु्चा मांझी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना की सूचना वेना थाना की पुलिस को दिया गया जहां घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वेना थाना की पुलिस पहुंचकर लोगों को बचाने में लग गए़. वेना थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों को इलाज जारी है़. मृतक को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है