कोढ़ा. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार की देर शाम कोढ़ा पुलिस ने एनएच 31 गेड़ाबाड़ी मुख्य बाजार के निकट वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे. जबकि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदलबल मौजूद रहे. सदर एसडीपीओ टू धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हर छोटी व बड़ी वाहनों का जांच किया गया. जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, रोड टैक्स, सीट बेल्ट, व परमिट के कागजात आदि की जांच की गयी. साथ ही हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों एवं सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करने वाले चालकों की भी जांच की गयी. इस दौरान हेलमेट का उपयोग नहीं करने वाले बाइक चालकों एवं सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वाले चालकों को हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने को लेकर प्रेरित किया गया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोढ़ा पुलिस द्वारा हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही थी. पैक्स चुनाव को लेकर क्षेत्र में गस्ती बढ़ा दी गयी है. साथ ही वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन का जांच की जा रही है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर वाहन जांच किए जाने से बाइक चालकों एवं वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है