IMD Weather Update: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को रुक-रुक कर बर्फबारी हुई. कुल्लू जिले के सोलंग, मारी, गुलाबा और रोहतांग, लाहौल-स्पीति के कोकसर और सिस्सू में बर्फबारी से किसानों और होटल व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी दिखी. लाहौल-स्पीति पुलिस ने यात्रियों को अनावश्यक यात्रा से बचने और बर्फ में वाहन चलाते समय सतर्क रहने की सलाह दी है. कश्मीर में भी भारी बर्फबारी हो रही है.
दिल्ली में सर्दी के साथ वायु प्रदूषण का दौर जारी
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 412 रहा जबकि अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने रविवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
इन राज्यों में घने कोहरे का दौर जारी
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 24 और 28-30 नवंबर को सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 27-29 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश में भी घने कोहरे का कहर है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 28 से 30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 24 नवंबर को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल में बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान है. 26 नवंबर को भी तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि केरल और माहे में भारी बारिश हो सकती है. 27 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल में बहुत अधिक बारिश होने का अनुमान है. जबकि केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रॉयलसीमा में भारी बारिश होने की संभावना है. 28 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल में बहुत अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रॉयलसीमा में भारी बारिश हो सकती है. 29 नवंबर को केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यमन, रॉयलसीमा, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकेल में भारी बारिश हो सकती है.