बेरमो/बोकारो.
इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में गिरिडीह सीट पर एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी की लगातार दूसरी बार जीत हो गयी थी, लेकिन जयराम महतो की जोरदार इंट्री चर्चा का विषय था. संसदीय क्षेत्र के डुमरी, गोमिया व बेरमो विधानसभा क्षेत्र में जयराम महतो को मिले वोट ने कई राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ा दी थी. अब विधानसभा चुनाव में भी बेरमो, डुमरी व गोमिया क्षेत्र में जयराम महतो एक बड़ा फैक्टर बनकर उभरे हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी सह पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो ने डुमरी में पूर्व मंत्री बेबी देवी को हरा दिया. बेरमो सीट में जयराम महतो को 60871 मत मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे.
गोमिया विस में जेएलकेएम प्रत्याशी पूजा कुमारी ने दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है. वह 59,077 मत हासिल करके दूसरे नंबर पर रहीं. चंदनकियारी विस में जेएलकेएम प्रत्याशी अर्जुन रजवार 56,294 मत हासिल कर दूसरे नंबर पर रहे. बोकारो विस में जेएलकेएम प्रत्याशी सरोज कुमारी 39,621 मत हासिल करके तीसरे नंबर पर रहीं.
मालूम हो कि लोस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो ने सबसे ज्यादा डुमरी विस में 90541 मत प्राप्त किया था. आजसू को 55421 तथा जेएमएम को 52193 मत मिला था. गोमिया विस क्षेत्र भी जेएमएम व आजसू का गढ़ रहा है. गोमिया विस क्षेत्र में जयराम महतो ने सबसे ज्यादा 70828 मत प्राप्त किया था. बेरमो विस क्षेत्र में भी 53393 मत मिलना, सभी को आश्चर्यचकित कर गया था. टुंडी क्षेत्र में 59421 तथा बाघमारा विस में भी जयराम महतो को सम्मानजनक 46272 मत मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है