सड़क दुर्घटना में घायल बिरनी थाना क्षेत्र के झांझ निवासी तिलक वर्मा के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार वर्मा की मौत रिम्स रांची में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी. वहीं, इस घटना में घायल मृतक का दोस्त सरिया थाना क्षेत्र के पोटमा निवासी भीमचंद दास का 20 वर्षीय पुत्र बैजनाथ दास उर्फ मांझो का इलाज धनबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतक के परिजन ने बताया कि सचिन अपने एक दोस्त बैजनाथ के साथ अपने बाइक से जमुआ थाना क्षेत्र के दलिया शादी में जाने के लिए शुक्रवार की रात आठ बजे घर से निकला था. इसी बीच बरहमसिया-भरकट्टा मुख्य सड़क पर डबरी झंडा मैदान से आगे मरकोडीह के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मारकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया और परिजन को सूचना दी. सूचना पाकर दोनों के परिजन इलाज के लिए धनबाद ले गये. धनबाद से सचिन को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गयी. सचिन दिल्ली में मजदूरी करता था और 19 नवंबर को वोट देने के लिए घर आया था. मृतक का शव समाचार लिखे जाने तक रांची से वापस अपने घर नहीं आया था. घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही पूरे गांव व परिवार में मातम पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है