लखीसराय. एसडीएम चंदन कुमार द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित व एडवांस अटेंडेंस बनाने वाले चिकित्सक को डीएस डॉ राकेश कुमार ने शनिवार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर जवाब तलब किया है. ज्ञात हो एसडीएम के औचक निरीक्षण में एक आयुष चिकित्सक सहित सात चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये थे. जिसमें दो का एडवांस में अटेंडेंस भी बना पाया गया था. आयुष चिकित्सक को छोड़ अन्य आधा दर्जन चिकित्सक को अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्टीकरण जारी किया है. जिसमें डॉ शाहिद वसीम, डॉ संजय कुमार, डॉ अवधेश कुमार, डॉ अमित कुमार सिन्हा, डॉ पूनम कुमारी एवं डॉ गोपाल कुमार शामिल हैं. सभी से 24 घंटे के अंदर संतोषप्रद जवाब मांगा है. इधर, जिला प्रशासन व विभाग की सख्ती के बावजूद शनिवार को भी सदर अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति व मनमानी जारी रहा. शनिवार को तय ड्यूटी रोस्टर में दर्जन भर चिकित्सक के अपेक्षा महज चार चिकित्सक की ही उपस्थिति देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है