एमके पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
बौंसी. एमके पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को शनिवार को मंदार तराई स्थित कामधेनु मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया. इस दौरान प्ले वर्ग से लेकर अष्टम तक के छात्र- छात्रा मौजूद थे. विद्यालय डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह और प्रिंसिपल निजात खान के द्वारा बच्चों को मंदार व उसके आसपास के क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. बच्चों ने वहां पर भ्रमण का आनंद उठाने के साथ-साथ पिकनिक का भी आनंद उठाया. इस मौके पर कामधेनु मंदिर परिसर के पिछले हिस्से के समीप तालाब के पास पिकनिक का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर बौंसी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, डा. ऋषिकेश सिन्हा, एसआई बृजेश कुमार सिंह, शिक्षिका नेहा कुमारी, रेणु दत्ता, नीलू सपना, श्रुति प्रिया, राजकुमारी, रजनी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है