Darbhanga News: बिरौल. पोखराम उत्तरी पंचायत भवन में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियां शामिल हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने व उसे सुधारने के लिए जागरूकता अभियान चलाना था. इसमें खासकर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया. एसडीओ ने बताया कि जो लोग अभीतक मतदाता सूची में शामिल नहीं हुए हैं, वे बीएलओ व जीविका दीदियों की मदद से अपना नाम जुड़वा सकते हैं. खासतौर पर उन महिलाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए, जिनकी हाल ही में शादी हुई है या जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी की है. उन्होंने मतगणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या कम है. यह कमी क्यों है, इसे समझने के लिए गांवों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने लोगों से मतदाता सूची में नाम समेत अन्य त्रुटियों को ठीक करवा लिये जाने की अपील की. उन्होंने बीएलओ को भी चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में लापरवाही बरती गयी तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने ग्रामीणों को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के महत्व को समझाया. मतदाता अधिकार के प्रति जागरूक किया. इस दौरान सौ से ज्यादा लोगों ने नाम जुड़वाने के लिए अपना-अपना आधार कार्ड जमा किया. एसडीओ ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने व लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है. इस पहल का उद्देश्य न केवल मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि हर योग्य नागरिक मताधिकार का सही तरीके से उपयोग कर सके. मौके पर जीविका प्रबंधक अमोद कुमार शर्मा, सीडीपीओ डॉ सुनीता कुमारी, पर्यवेक्षिका किरण कुमारी, पिंकी कुमारी, रणधीर चौधरी, अनिल चौधरी सहित पंचायत की जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है