झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत पर सुलतानगंज में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता अजीत कुमार, अरविंद यादव, नटबिहारी मंडल, अफरोज आलम, मनीष कुमार ने जश्न मनाया. दूसरी ओर एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बिहार में क्लीन स्विप, महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत, यूपी में शानदार प्रदर्शन, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड शानदार प्रदर्शन को लेकर महेशी चौक पर भाजपा के तारापुर विस विस्तारक मनोरंजन मिश्रा और उत्तरी ग्रामीण मंडल के युवा नेता पीयूष कुमार वत्स अरुण कुमार सिंह के ने एनडीए समर्थकों में मिठाइयां बांटी. इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने झारखंड की जीत पर कहा कि यह गरीबों की जीत है. झारखंड में जिस तरह भाजपा ने नफरत फैलाया उसका जवाब जनता ने वोट से दिया. एनडीए के कार्यकर्ता अरुण कुमार सिंह, मनोरंजन मिश्रा, पीयूष कुमार वत्स, दीपक कुमार सिंह उर्फ गोपाल दा, सुरेन्द्र कुमार सिंह, दिलीप साह, गोरी शंकर मंडल, आलोक कुमार व कई भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे.
इंडस्ट्रियल एरिया की जमीन का केन्द्रीय टीम ने किया निरीक्षण
सुलतानगंज और अकबरनगर में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण के लिए चिह्नित जमीन को अब इंडस्ट्रियल एरिया के रूप मे विकसित किया गया. अकबरनगर-शाहकुंड मुख्य सड़क में फोरलेन बायपास सड़क के दक्षिण जमीन का केन्द्रीय टीम ने अंचलकर्मी की मौजूदगी में निरीक्षण किया. सुलतानगंज के मसदी मौजा में फोरलेन के दक्षिण भाग की जमीन का निरीक्षण किया गया. पहले दोनो स्थान की जमीन को प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण के लिए चिह्नित किया गया था. अकबरनगर मौजा की जमीन पर हवाई अड्डा का निर्माण प्रस्ताव पहले ही खारिज किया गया है. सुलतानगंज के मसदी मौजा की जमीन पर प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया अभी चल रही थी, इसी बीच इस जमीन को इंडस्ट्रियल एरिया के रूप में विकसित करने का योजना बनायी जा रही है. केन्द्रीय टीम के निरीक्षण के बाद राज्यस्तरीय टीम जमीन का निरीक्षण करेगी. इंडस्ट्रियल एरिया के लिए अकबरनगर मौजा में काफी जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. चिह्नित जमीन का नक्शा बना कर मांग की गयी है. टीम के निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय के अमीन मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है