13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : ट्रैफिक व्यवस्था बदले जाने से प्रभावित हुआ जनजीवन

BOKARO NEWS : चास में योधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक रही नो इंट्री, यात्रियों को हुई परेशानी

BOKARO NEWS : योधाडीह मोड़ चास टू रेलवे स्टेशन-धनबाद वाया ऑटो…शनिवार को चास में यातायात व्यवस्था का कुछ ऐसा हीं हाल रहा. कारण, कृषि बाजार समिति-चास में बोकारो जिला के चारों विधानसभा सीटों की मतगणना हो रही थी. इस कारण शनिवार को ट्रैफिक व्यवस्था चेंज थी. चास में योधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक नो इंट्री रही. होटल-दुकानें भी बंद रही. ट्रैफिक व्यवस्था चेंज होने से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा.

कुछ बस परिवर्तित मार्ग से चल रही थी, जबकि कुछ बसों का परिचालन बंद था :

योधाडीह मोड़-चास पर ऑटो चालक धनबाद रेलवे स्टेशन के यात्री को बुक कर रहे थे. भाड़ा वही ले रहे थे, जो बस में लगता है. यात्री योधाडीह मोड़-चास से ऑटो पकड़ रेलवे स्टेशन-धनबाद रवाना हो रहे थे. कारण, इसके अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं थी. ट्रैफिक व्यवस्था चेंज होने के कारण कुछ बस परिवर्तित मार्ग से चल रही थी, जबकि कुछ बसों का परिचालन बंद था. इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हाथ में बैग लेकर यात्री इधर-उधर भटक रहे थे. इससे ऑटो चालक सक्रिय दिखे.

सेक्टर 11 व चीराचास की सड़कों पर वाहनाें का आवागमन अचानक से बढ़ा :

योधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक नो इंट्री के कारण जीजीपीएस-चास बंद रहा. बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिये स्कूल बंद कर दिया गया था. वहीं, जो स्कूल खुले थे, उनके छात्र व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इधर, इस सड़क के किनारे की दुकान, होटल आदि भी बंद रहे. तलगड़िया मोड़-चास से हीं बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक थी. योधाडीह मोड़ से आइटीआइ मोड़ तक नो इंट्री के कारण सेक्टर ग्यारह व चीरा चास की सड़कों पर वाहनाें का आवागमन अचानक से बढ़ गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें