IIM CAT 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थानों IIM और अन्य बिजनेस स्कूलों में पोस्ट ग्रैजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 परीक्षा आज 24 नवंबर, रविवार को कई स्लॉट में आयोजित की जाएगी.
IIM CAT 2024: जरूरी अपडेट्स
उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है कि समय पर परीक्षा स्थल पर रिपोर्ट करें अपने साथ एडमिट कार्ड और एडमिट कार्ड में लिखे सभी डाक्यूमेंट्स परीक्षा केंद्र पर आने से पहले जरूर रख लें. जो भी उम्मीदवार अभी तक CAT 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वह iimcat.ac.in पर जाकर या नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का परिणाम जनवरी के दूसरे सप्ताह में घोषित किया जाएगा.
IIM CAT 2024 Admit Card Direct Link
परीक्षा के पैटर्न
कैट 2024 परीक्षा के तीन खंड होंगे वर्बल एबिलिटी एंड एडिटिंग कंप्रीहेंशन (VARC), डाटा इंटरप्रिटेशन एण्ड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) औरक्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA/Quants). परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी. अभ्यर्थियों को प्रत्येक खंड को हल करने के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा. सेक्शन के बीच स्विच करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
Also Read: Crime News : बुजुर्ग को कार से मारा धक्का, इलाज नहीं कराया
Also Read: Education News : छह जनवरी तक करें निफ्ट 2025 का आवेदन