16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News :डीएसपीएमयू में ट्रेडिशनल विषयों में नामांकन के आवेदन बढ़े

इंग्लिश, हिस्ट्री व पॉलिटिकल साइंस में सीट के अनुपात में सात गुना से अधिक आवेदन

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में स्नातक में कुछ ट्रेडिशनल विषय ऐसे भी हैं, जिसमें नामांकन लेने के लिए विद्यार्थियों के बीच होड़ मची रहती है. इन विषयों में हिंदी, इंग्लिश, हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस शामिल है. पिछले सत्र की तुलना में इन विषयों में आवेदन देनेवाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है. हालांकि सीटें सीमित होने के कारण कई विद्यार्थियों को निराशा होती है.

पिछले सत्र में इंग्लिश में 944, इस सत्र में 1196 आवेदन

इन विषयों में सबसे अधिक क्रेज इंग्लिश का है. 2023-27 के स्नातक के सत्र में जहां नामांकन के लिए 944 विद्यार्थियों ने आवेदन दिये थे, वहीं 2024-28 सत्र में 1196 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. वहीं हिस्ट्री में जहां पिछले सत्र में 841 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था, वर्तमान सत्र के लिए 936 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया. पॉलिटिकल साइंस में पिछले सत्र में 1062 ने आवेदन दिया, जबकि इस सत्र में 1109 आवेदन आये हैं. इन तीनों विषयों में 130-130 सीटें हैं.

डीएसपीएमयू के इतिहास विभाग में हुआ सेमिनार

रांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शनिवार को स्नातक व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष प्रो राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सेमिनार पहले से तय विभागीय सेमिनार की कड़ी है. इसका विषय था बिरसा मुंडा और झारखंड के जनजातीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उनका अकल्पनीय योगदान. इस विषय पर कई विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे. वहीं विभागाध्यक्ष के साथ-साथ विभागीय शिक्षक डॉ श्याम किशोर, हनी कुमारी, पुष्पा कुमारी व रवि प्रकाश ने भी अपनी बात रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें